Link your aadhaar with your mobile


आधार नंबर 1 अप्रैल से कई सरकारी और गैर सरकारी जगहो पर आपसे मांगा जा रहा है 
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि आधार जनहित स्कीम के लिए अनिवार्य नहीं है. लेकिन गैर-लाभकारी योजनाओं (जैसे बैंक खातों के खोलने या टैक्स रिटर्न करने से जोड़ने) के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
केन्द्र सरकार ने हाल ही में सरकार की करीब एक दर्जन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आधार को अनिवार्य करने का फैसला लिया है. इन योजनाओं में मिड-डे मील स्कीम भी शामिल थी. हालांकि, इस पर बाद में छूट देने का फैसला लिया गया.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि आधार जनहित स्कीम के लिए अनिवार्य नहीं है. लेकिन गैर-लाभकारी योजनाओं (जैसे बैंक खातों के खोलने या टैक्स रिटर्न करने से जोड़ने) के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
केन्द्र सरकार ने हाल ही में सरकार की करीब एक दर्जन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आधार को अनिवार्य करने का फैसला लिया है. इन योजनाओं में मिड-डे मील स्कीम भी शामिल थी. हालांकि, इस पर बाद में छूट देने का फैसला लिया गया.
कहां-कहां जरूरी होगा आधार
  • अगर आपने मोबाइल नंबर को आधार से नहीं जोड़ा तो वो बंद हो जाएगा. एक साल के अंदर ये प्रक्रिया पूरी होनी है.
  • सरकार के नए फरमान के मुताबिक सभी मौजूदा मोबाइल सब्सक्राइबर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा और ये वेरिफिकेशन आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिए होगा.
  • सभी सर्विस प्रोवाइडरों को विज्ञापन और एसएमएस से सब्सक्राइबर्स को जानकारी देनी होगी. 6 फरवरी 2018 तक वेरिफिकेशन का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
  •  टेलीकॉम विभाग ने इस मुद्दे पर यूआईडीएआई, ट्राई और टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक की है. टेलीकॉम विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के 6 फरवरी को दिए निर्देश के मुताबिक ये फैसला लिया है. बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों को हर हफ्ते रि-वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स की जानकारी अपडेट करनी होगी.
So Aadhaar is Most Important Documents for all Indian Citizen

SBI's New Banking Rule for Every Account Holder.


दोस्तो अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मे है तो आपके लिए ये जानकारी एहम है क्यौकी एसबीआई अपने बैंकिंग नियम मे एहम बदलाव करने जा रहा है जो की 1 जून 2017 से पूरे देश मे लागू होंगे।
आइये जानते है बैंकिंग नियम मे क्या बदलाव आएंगे ।
दोस्तो अगर अपने अपने खाते मे कई दिनों से पैसे नहीं जमा किए है तो आपको देना होगा भारी जुर्माना और अगर जमा किए हुए राशि को ज्यादा निकाला तो इस पर भी देने होंगे जुर्माना यानि आपके द्वारा किए हर Transaction पे बैंक की पैनी नजर रहेगी ।

आइये इस जटिलता को विस्तार से जानते है ।

अपने खाते मे कितना Balance रखना होगा ?
दोस्तो बैंक ने हर खाते पर Monthly Average Balance (MAB) तय करेगी , अगर आपका बैंक खाता मेट्रो सिटी के किसी ब्रांच मे है तो आपको अपने खाते मे पूरे महीने मे कम से कम 5,000 रुपए रखनी होगी या फिर अगर आप भारत के दूसरे शहर मे रहते है तो आपको अपने खाते मे पूरे महीने मे कम से कम 3000, 2000,1000 रुपए रखने होगे।
वर्तमान मे ये नियम कुछ इस प्रकार है की अगर अपने अपने खाते मे Chaque Book उपयोग करते है तो आपको महीने मे कम से कम 1000 रुपए रखने होंगे और अगर बिना Chaque Book के लेन देन करते है तो 500 रुपए रखने होंगे।
दोस्तो सरकार ने RBI के साथ मिल कर इस साल ये नियम अलग अलग शहरो,गावों मे रहने वाले लोगो के लिए अलग अलग तरीको से लागू करने की योजना बनाई है ।
MAB यानि Monthly Average Balance नहीं निभाने पर क्या कोई जुर्माना भी लगेगा?

जी हाँ दोस्तो अगर आपने Minimum बैलेन्स को Maintain नहीं कर पाये तो आपको जुर्माना लगेगा ये जुर्माना कुछ इस प्रकार है – मेट्रो सिटी के लिए 100 रुपए शहरी क्षेत्र के लिए 50 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 20 रुपए का चार्ज काटा जाएगा ।
ये नियम सुरभि,सामान्य बचत खाते और प्रधानमंत्री जनधन योजना वाले बैंक खाते के लिए लागू नहीं होगी

खाते से पैसे निकालने पर कितना चार्ज देना होगा ?
ATM से निकले गए प्रत्येक निकासी पर आपको जुर्माना देना होगा लेकिन अगर आपके पास RuPay Debit कार्ड है तो आपके लिए ये सेवा मुफ्त की है ये अतिरिक्त शुल्क आपको तभी लगेगी जब आप पूरे महीने मे ATM से 4 से ज्यादा बार निकासी करेंगे 4 Transaction के बाद आपको 20 रुपए हर Transaction के बाद देनी होगी । इतना ही नहीं इस 20 रुपए पर अलग से Service चार्ज भी लगेगी।
अगर आप  SBI के ग्राहक है और Cash निकासी के लिए SBI ATM का इस्तमल करते है तो 4 transaction के बाद आपको 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा और साथ ही इसमे Service Charge अलग से देने होंगे
अगर अपने SBI ATM CARD का इस्तमाल दूसरे बैंक के ATM मे ज्यादा किया तो 20 रुपए और साथ मे Service Charge देना होगा

क्या जमा करने पर भी देनी होगी अतिरिक्त राशि?
जी हाँ दोस्तो अगर आप अपने खाते मे पूरे महीने मे 3 बार से ज्यादा पैसे जमा करते है तो आपको 50 रुपए साथ मे उसका सर्विस टैक्स देने होंगे । 3 ट्रैंज़ैक्शन बिलकुल मुफ्त होंगे ।

क्या और चार्ज भी लगेंगे ?
जी हाँ दोस्तो इसके आलवे और भी चार्ज है जो आपको देने होंगे जो इस प्रकार है -
Fund Transfer Charge
अगर आप फ़ंड Transfer के लिए Internet banking/UPI /USSD का उपयोग करते है तो आपको 1 लाख रुपए तक 5 रुपए का चार्ज लगेगा 1 लाख से ज्यादा के यानि 2 लाख तक के Transfer पर 15 रुपए चार्ज लगेगा और 2 लाख से ज्यादा 5 लाख तक 25 रुपए का चार्ज लगेगा ।

Cheque Book Charge
पहले Financial Year मे Current Account वालों को 50 पेज के Cheque Book मुफ्त दिये जाएंगे उसके बाद आपको 3 रुपए पर पेज देने होंगे इस प्रकार अगर आप 10 पेज वाला Cheque Book लेते है तो आपको 30 रुपए , 25 पेज के लिए 75 रुपए और 50 पेज के लिए 150 रुपए देने होंगे ध्यान रहे इसमे Service Tax अलग से लिए जाएंगे ।

Note Exchange Charge
जी ही दोस्तो पुराने और फटे नोट बदलने पर भी देने होंगे चार्ज,अगर आपके पास 20 पीस नोट है जिसकी कीमत 5000 रुपए तो इसके कोई चार्ज नहीं देने होंगे लेकिन अगर 20 से ज्यादा नोट है तो प्रत्येक नोट पर 2 रुपए चार्ज लिए जाएंगे  और अगर नोट की कीमत 10000 रुपए हुये तो ये चार्ज बढ़ कर 5 रुपए हो जाएंगे ।

Source
Policy Bazaar


दोस्तो अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो Like Comment Subscribe और share करना न भूले इससे हमे और भी बेहतर आर्टिक्ल लिखने की प्रेरणा मिलेगी । ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे। subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले। 
Friends if want to get exciting News and Thought Please Subscribe,Share and Like my post

How to solve Adhaar internal error while onboarding user

How to solve Adhaar internal error while onboarding user

How to solve Internal Error while onboarding
दोस्तो अगर आप आधार के अधिकृत ऑपरेटर है तो आपके on boarding के दौरान ये प्रोब्लेम जरूर  आती होगी । आज knowledge Panel मे आप जानेंगे की कैसे on boarding के दौरान Internal error के को solve करते है ।

Village under the name of Yogi Aditya nath


दोस्तो बीते कुछ दिनों से पूरे देश मे UP के मुख्यमंत्री श्री अदित्या नाथ योगी काफी लोकप्रिय रहे है उनके धार्मिक वयक्तित्व और उनकी लोकप्रियता की चर्चा पूरे देश मे है और उनके जानने वाली की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।

इसी दौरान श्री योगी अदित्या नाथ के लोकप्रियता का असर दिखा बिहार राज्य के पुर्णिया जिले के कस्बा प्रखण्ड मे जिसके एक गाँव केलावाड़ी फुलवरीय  का नाम बादल कर योगी अदित्या नाथ गाँव कर देने का फैसला गाँव वालों ने  लिया है। ।

दोस्तो आपके जानकारी के लिए मैं आपको बता दु की ,बिहार राज्य का ये जिला पुर्णिया भारत के उत्तर पूर्वी सीमा के अंत मे स्थित है जिसे सीमांचल भी कहा जाता है और केलावारी फुलवरिया गाँव मोहनिया पंचायत के कस्बा थाना के अंतर्गत आता है । जिसे अब योगी अदित्या नाथ गाँव के नाम से जाना जाएगा।
सबसे मत्वपूर्ण बात ये है की बिहार के सीमांचल इलाके को मुस्लिम जनसंख्या का केंद्र माना जाता है जहां चार जिले पुर्णिया ,अररिया ,किशनगंज , कटिहार को मिला कर 35% मुस्लिम समुदाय के लोग रहते है । और ये जिला पश्चिम बंगाल राज्य के बिलकुल करीब भी है ।  

केलवारी गाँव पुर्णिया जिला मुख्यालय से करीब 15किमी दूर कस्बा प्रखण्ड मे स्थित है जहां मुस्लिम और बंगाली समुदाय के लोग भी रहते है ।

कैसे शुरुवात हुई इस गाँव के नामकरण की प्रक्रिया ?
15 मार्च को मुख्यमंत्री बनने के बाद गाँव के लोगो ने 1 अप्रैल 2017 को केलवारी गाँव मे एक मंदिर निर्माण के दौरान इकठ्ठा हुए और सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया की ।

इस मीटिंग मे उपस्थित समाज सेवक श्री राजीव कुमार ने बताया की उपस्थित सभी लोगो ने सहमति पत्र पर अपना अपना हस्ताक्षर कर इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।  

मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने वाले श्री शिव शंकर सरकार ने कहा की – योगी जी एक अच्छे और ईमानदार नेता है और उत्तरप्रदेश मे अच्छा काम कर रहे है इसलिए उनके कार्यकुशलता को ध्यान मे रख कर हमने ये गाँव का नामकरण करने का निर्णय लिया है । उन्होने ये भी कहा की इस फैसले से किसी को कोई आपत्ति नहीं है सब ने सहमति से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है जिसे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और ज़िला पदाधिकारी पुर्णिया को सौपा जाएगा ।

इस ओर  कस्बा प्रखड़ के सर्किल ऑफिसर श्री अमर कुमार वर्मा ने कहा की-
गाँव के कुछ सदस्य के कहने पर किसी गाँव का नाम नहीं बदला जा सकता इसके लिए बहुत सारे सरकारी क्रियाकलापो से गुजरना होगा जिसके लिए पुर्णिया जिला पदाधिकारी की सहमति जरूरी है ।

इधर कस्बा वार्ड पार्षद बिनोद प्रसाद साह ने कहा इस विषय को सिरे से खारिज करते हुए कहा की – इस गाँव का नाम बदलना जरूरी नहीं है ।

वही दूसरी और कस्बा के कुछ सज्जन गाँव वाले ने कहा की कस्बा मे राजनीतिक उतार चड़ाव हमेशा से रहा है वर्तमान मे मुस्लिम काँग्रेस विधायक है इसलिए सायद नाम बदलने के पीछे बीजेपी मे सदस्यो का भी हाथ हो सकता है ।




ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे। subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले। Friends if want to get exciting News and Thought Please Subscribe,Share and Like my post

Governments Lunch BHIM Adhaar App. अब पैसे देना हो तो अंगूठा दिखाना ना भूलना।


दोस्तो अगर आप रोज मर्रा के काम काजो मे अपने ATM या Online Payment का इस्त्माल  ज्यादा करते है तो ये खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डॉ भीम राव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार ने उठाया ये एहम कदम  

सरकार ने ऐसी योजना का शुभारंभ किया है जिससे आप बिना स्मार्टफोन ,बिना  एटीएम और बिना ऑनलाइन पोर्टल के पैसे का भुगतान कर पाएंगे ।

जी हाँ भारत सरकार ने 14 अप्रैल 2017 को  डॉ भीम राव अंबेडकर के 126 वे  जयंती के शुभ अवसर पर नागपुर मे आयोजित एक कार्यकर्म मे  BHIM Adhaar  App का शुभारंभ किया है जिसके जरिये आप सिर्फ अपने अंगूठे से आसानी से पैसे का भुगतान कर पाएंगे ।

दोस्तो इसके लिए आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए और बस आप बिना स्मार्टफोन बिना एटीएम के पैसे का लेन देन कर पाएंगे ।

आइए जानते है कैसे आप BHIM Adhaar App का इस्त्माल कर पाएंगे ।

BHIM Adhaar App कैसे काम करेगा ?

यह Apps आपके आधार  नंबर जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होंगे उसे एक फिंगेरप्रिंट मशीन के द्वारा आपके Biometrics details की पहचान करेगा और मिनटो मे आपका पेमेंट भुगतान को आसान बनाएगा । इसके इस्तमाल के लिए आपको बैंक अकाउंट के न तो PIN को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी सिर्फ आपको अपना आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा ।
यह भारत के National Payment Council of India के महत्वपूर्ण सुविधाओ मे से एक है जिससे देश के 40 करोड़ खाता धारी सीधे इसका लाभ उठा पाएंगे वो भी बिना ATM बिना स्मार्टफोन के ।

BHIM Adhaar App कौन इस्त्माल करेगा ?

NPCI Managing Director A P Hota ने बताया किया BHIM Adhaar सिर्फ खुदरा व्यापारी के लिए लागू होगा न की किसी कॉर्पोरेट व्यापारी के लिए और यह Apps Google Play store और IOs पर उपलब्द है ।  
वर्तमान मे यह Apps 30 बैंक से जुड़ गया है जिसके ग्राहक इसका इस्त्माल कर पाएंगे जल्द ही इसे भारत के सभी बंकों से जोड़ दिया जाएगा ।

कौन कौन से बैंक यह सुविधा देगी ?

वर्तनाम मे कुछ सार्वजनिक क्षेत्रों के और कुछ निजी क्षेत्रों के बंकों को इससे जोड़ा गया है , जिसमे है –
Allahabad Bank, Andhra Bank, Axis Bank, Bank of Baroda, Bank of India, Canara Bank, Central Bank of India, City Union Bank (Issuer), Corporation Bank, Dena Bank, Federal Bank (ONUS), HDFC Bank, ICICI Bank, IDFC Bank, Indian Bank, IndusInd Bank (Acquirer), Indian Overseas Bank, Oriental Bank of Commerce, Punjab National Bank, Punjab & Sind Bank, State Bank of India, South Indian Bank (Issuer), Syndicate Bank,  UCO Bank, Union Bank of India, United Bank of India and Vijaya Bank.

इसके आलवे इसमे सभी ग्रामीण बंकों को भी सामील किया गया है जो है –
Kerala Gramin Bank and Pragathi Krishna Gramin Bank sponsored by Canara Bank
Chaitanya Godavari Gramin Bank sponsored by Andhra Bank
Baroda Gujarat Gramin Bank sponsored by Bank of Baroda
and Andhra Pradesh Gramin Vikas Bank sponsored by State Bank of India.
इसके लिए सरकार ने POS भी लॉन्च करने वाली है जिसके इस्त्माल से व्यापारी को 0.25% अतिरिक्त बोनस भी मेलिगी ।  

 तो हो जाइए तैयार भारत को डिजिटल बनाने के सरकार की मुहिम मे जुडने के लिए  
 Source

ऐसे ही और भी Knowledgeable Thought and News के लिए Subscribe जरूर करे। subscribe करने के लिए Subscribe Box मे अपने Email ID डाले। Friends if want to get exciting News and Thought Please Subscribe,Share and Like my post