Chines Products in India & Why are chines products cheaper ?
Hello Friends,बीते कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच तनाव का माहौल बन गया है भारत के लोग China के Products को Boycott कर रहे है इसके कई कारण है ,भारत के सीमा मे चीनी सेना से नोक झोक होना,भारत के कई जबाज़ सैनिक का शहीद होना और china द्वारा Coronavirus के बारे मे कई सारे जानकारी को छुपना,दुनिया के कई देश china को इस वैश्विक महामारी का जिम्मेदार मान रहा है और सबसे एहम बात चाइना के Products की Quality खराब होना ।
father's day kyu manate hai Fathers day in india
जिस प्रकार माँ को इस सृष्टि का आधार माना गया है वही पिता को इस धरती का सहारा मनाया गया है इसलिए हर वर्ष सहनशीलता की मूर्ति कहे जाने वाले दुनिया के हर पिता (Father) के सम्मान मे Fathers Day मनाया जाता है। आइये जानते है क्यूँ और कब मनाते है Fathers Day और जीवन मे पिता का साया क्यूँ जरूरी है ।
Father's Day
International Yoga Day 2020
International Yoga Day
Hello Fiends स्वास्थ्य ही धन है अगर इंसान इस कहावत को अपने जीवन मे शामिल कर ले तो उसे अपने पूरे जीवन मे धन की कभी कमी नहीं होगी क्यूंकि एक स्वास्थ्य इंसान ही धन अर्जित कर सकता है, लेकिन वर्तमान परस्थिति मे कोई कितना भी प्रयास कर ले बीमारी से खुद को दूर तो रख सकता है लेकिन उससे दूर नहीं भाग सकता इसी स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुये आज हम चर्चा करेंगे Yoga (योग) की जिसमे हर बीमारी को दूर करने की ताकत है ।Google Knowledge Panel and Knowledge Graph kya hai
Hello दोस्तों, Knowledge
यानि जानकारी आज की दुनिया
मे हर कोई पाना चाहता है और Knowledge पाने का सबसे सरल व आसान तरीका है Internet
और जब Internet की बात आती है तो Google Search Engine का
नाम सबसे आगे होता है । हमे Google पर हर वो जानकारी उपलब्ध हो जाती है जो हम Internet पर
Search करते है । Google
अपने Users को
जानकारी देने के लिए कई तरह के तरीकों का उपयोग करता है जिससे Users को
एक ही जगह वो सारी Knowledge प्राप्त हो जाए जो वो Search कर
रहा है । इसलिए Google ने 2012 मे Google
Knowledge Panel (KP) की शुरुआत की ।
World Thalassemia Day celebrated on May 8 every year
Hello Friends पुरानी कहावत है "स्वास्थ्य ही धन है" Health is Wealth ,एक स्वस्थ व्यक्ति किसी अमीर व्यक्ति से ज्यादा धनी माना जाता है ,इसलिए आज हम चर्चा करेंगे आपके Health की ,आज आप जनाएंगे दुनिया की एक गंभीर लाइलाज बीमारी Thalassemia (थेलेसीमिया ) के बारे मे ।
हर साल 8 May को पूरी दुनिया मे International Thalassaemia Day के रूप मे मनाई जाती है जो सभी करोड़ो Thalassemia (थेलेसीमिया ) पीड़ित को समर्पित होता है ।
World Health Organisation (WHO) के अनुसार Thalassemia (थेलेसीमिया) दुनिया के गंभीर लाइलाज आनुवांशिक बीमारी (genetic disorders) मे से एक है ।
आइये जानते है क्या है Thalassemia (थेलेसीमिया) और कैसे बचे इस गंभीर बीमारी से ।
What is Thalassemia (थेलेसीमिया) ?
Thalassemia (थेलेसीमिया) एक गंभीर आनुवांशिक बीमारी (genetic disorders) है जो किसी को विरासत मे अपने माता पिता से मिलती है,इसका अर्थ ये हुआ की अगर कोई माँ बाप के शरीर मे Thalassemia (थेलेसीमिया) जैसी कोई Blood Diseases है तो उनके होने वाले बच्चे मे इस रोग के होने का खतरा बढ़ जाता है ।
इस रोग के होने पर शरीर की Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता (Anemia)के लक्षण प्रकट होते हैं। इसकी पहचान बच्चे के तीन माह की आयु के बाद ही होती है। इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है।
Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) की मात्रा कम हो जाने से शरीर दुर्बल हो जाता है तथा अशक्त होकर हमेशा किसी न किसी बीमारी से ग्रसित रहने लगता है। जिसे Thalassemia (थेलेसीमिया) कहा जाता है ।
Thalassemia (थेलेसीमिया) का इलाज और होने के कारण
ये एक लाइलाज बीमारी है जिसका अब तक कोई इलाज उपलब्ध नहीं । Hemoglobin (हीमोग्लोबीन) दो तरह के Protein से बनता है Alpha Globin and Bita Globin,Thalassemia (थेलेसीमिया) से पीड़ित व्यक्ति के शरीर मे इन प्रोटीन में ग्लोबिन निर्माण नहीं होता,जिसके कारण Red blood cells तेजी से नष्ट होने लगती है , रक्त की भारी कमी होने के कारण रोगी के शरीर Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) की कमी हो जाती है जिस कारण बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता है एवं बार-बार रक्त चढ़ाने के कारण रोगी के शरीर में अतिरिक्त Iron जमा होने लगती है, जो Heart,Kidney और Lungs में पहुँचकर मौत का कारण बन जाता है ।
यह बीमारी उन बच्चों में होने की संभावना अधिक होती है, जिनके माता-पिता दोनों के Genes (जींस) में Thalassemia (थैलीसीमिया) होता है। अगर समय रहते Pregnancy (ग्रभावस्था) का दौरान समय समय पे जांच की जाय तो होने वाले बच्चे को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है ।
Medicine Thalassemia पर पूरे विश्व मे अनुसंधान प्रयास जारी है और इसी अनुसंधान ने इस बीमारी को कंट्रोल करने की दावा बनाई है भारत मे यह Asunra के नाम से जाना जाता है वेदेशों मे Exjade के नाम से प्रसिद्ध है ये दवाई शरीर मे Iron की मात्रा को Control करने मे सहायक है जिससे Thalassemia के Patient को Extra Iron से होने वाले खतरो से बचाया जा सकता है । ये बिलकुल नई दवा है इससे पहले दो तरीको से शरीर से Iron की मात्रा कम करके इसका इलाज होता था ।
पहला Deferasirox injection के जरिए आठ से दस घण्टे तक लौह निकाला जाता है। यह प्रक्रिया बहुत महंगी और कष्टदायक होती है। इसमें प्रयोग होने वाले एक इंजेक्शन की कीमत 135 रुपए होती है। इस प्रक्रिया में हर साल पचास हजार से डेढ़ लाख रुपए तक खर्च आता है।
दूसरी प्रक्रिया में kelfer नामक दवा (Capsule) दी जाती है। यह दवा सस्ती तो है लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाले 30% रोगियों को जोड़ों में दर्द की समस्या हो जाती है। साथ ही इनमें से 1% बच्चे गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।ऐसे में नई दवा Asunra काफ़ी लाभदायक होगी। यह दवा फलों के रस के साथ मिलाकर पिलाई जाती है और इसकी कीमत 100 रुपये प्रति डोज है।
Thalassemia (थेलेसीमिया) के प्रकार
Type of Thalassemia
मुख्यतः यह रोग दो वर्गों में बांटा गया है। Minor और Major
जब ये रोग किसी बच्चे मे माता पिता मे किस एक से प्राप्त होता है तो इसे Minor Thalassemia कहा जाता है अगर माता पिता दोनों Thalassemia से पीड़ित है तो उसे Major Thalassemia कहते है ।Thalassemia (थेलेसीमिया) के लक्षण ।
अगर कोई व्यक्ति या बच्चे का सूखता चेहरा, लगातार बीमार रहना, वजन ना ब़ढ़ना और इसी तरह के कई लक्षण दिखाई दे तो वह बच्चों या व्यक्ति में थेलेसीमिया रोग होने पर होने के लक्षण है।
Thalassemia से बचाव
किसी Thalassemia पीड़ित बच्चे की उम्र 12 से 15 साल होती है इस बीमारी का इलाज करने पर लगभग 25 वर्ष तक जीने की उम्मीद रहती है उम्र के बढ़ते ही Blood की जरूरत ज्यादा लगने लगती है ।इससे बचने के लिए स्त्री पुरुष विवाह से पहले Blood Test करा लें तभी आने वाली पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। नजदीकी रिस्तेदारों मे विवाह करने से बचें और जिस प्रकार विवाह से पहले स्त्री पुरुष अपने जन्म कुंडली का मिलान करते है उसी प्रकार स्वास्थ्य कुंडली का भी मिलान करना चाहिए ताकि वो खुद को और आने वाले पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से बचा सके ।
World Health Organisation (WHO) के अनुसार भारत मे प्रत्येक वर्ष 5 से 7 हजार Thalassemia पीड़ित बच्चे का जन्म होता है । केवल Delhi और उसके आसपास के क्षेत्र में ही यह संख्या करीब 1500 है। भारत की कुल Population का 3.5 % Thalassemia (थैलेसीमिया) से पीड़ित है।England में केवल 350 बच्चे इस रोग के शिकार हैं, जबकि पाकिस्तान में 1लाख और भारत में करीब 10 लाख बच्चे इस रोग से ग्रसित हैं।
आइये इस International Thalassaemia Day के दिन ये संकल्प ले की आने वाले पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से बचाएंगे क्यूंकी ये एक जानलेवा बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं सिर्फ बचाव ही इसका इलाज है इसलिए समय समय पर खून की जांच करवाले और अपने आने वाले पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से बचाए ।
click Here and Get WHO Reports
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in.
Like us on Facebook - Facebook - Click Here
Subscribe on YouTube - YouTube - Click Here
Like us on Facebook - Facebook - Click Here
Subscribe on YouTube - YouTube - Click Here
What is Event Blogging ? Event Blogging in Hindi
Knowledge panelBlogging Tips, Event Blogging, Festival Special, Money Making Tips in hindi, Website TipsNo comments
Hello friends वर्तमान मे हर blogger अपने blog पर traffic भी भी लाना चाहते है और अच्छी कमाई भी करना चाहते है और वे तरह तरह के Blogging tips ,platform और websites Tools का इस्त्माल करते है ऐसे मे अगर आपको कम समय पे अच्छी Traffic मिल जाए तो हर Blogger इसे अपनाना चाहेगा आइये जानते है Blogging का वो पार्ट जिसे आप Traffic, Earning और Ranking आसानी से पा सकते है । इसी Segment मे आज हम बात करेंगे Event blogging के बारे मे ।
Write Guest Post and Get traffic
Hello Friends जीवन मे हर कोई आगे बढ़ना चाहता है सब अपने अनुसार आगे बढ्ने का रास्ता चुन लेते है कोई आगे बढ़ता है असफल होता है और रास्ता बदल लेता है और कोई आगे बढ़ता है कोई ऐसा भी है जो असफल भी होता है लेकिन बिना रुके एवं बिना रास्ता बदले आगे बढ़ते रहता है और एक दिन उसे सफलता हासिल हो ही जाती है। इस प्रकार इंसान के जीवन मे सफल और असफल होने का सिलसीला चलता ही रहता है लेकिन जीवन के इसी उतार चढ़ाव को जो समझ गया अंत मे वही सबसे सफल इंसान कहलाता है ।
Most Useful Websites and best websites 2020
Hello friends, if you often install many types of apps, software in your daily life that makes your work easy, but how are there such websites on the Internet where you can easily do many things without any application and software? So, let's know about the top best adn very useful websites that will make your work on the Internet easy.
cheque bounce reasons.Cheque bounce hone par kya kare in hindi
Hello Friends वर्तमान मे Digital Payment का चलन बहुत बढ़ गया है हर कोई पैसे के लेन देन के लिए Digital Platform जैसे UPI,Mobile Banking,Internet Banking etc का इस्त्माल करते है और कई लोग Payment Transfer के लिए Cheque कर प्रयोग भी करते है लेकिन कभी कभी Digital Technology दगा दे जाती है और आपका Cheque Bounce कर जाता है ।
World Environment Day 2020
Hello Friends पूरी दुनिया वर्तमान में ऐसे स्तिथि से गुजर रही है जिसकी कल्पना मात्र सही रूह कांप जाती है हजारो लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्यां में लोग कोरोना (COVID -19) जैसी महामारी से ग्रस्त है इस अचानक आई कोई विपत्ति कहें या प्रकृति में हो रहे बदलाव का असर कहें दोनों ही परिस्तिथि में आज इंसान बेहद बौना सा लग रहा है।
World Environment day Stop Air Pollution
Hello Friends क्या आप जानते है दुनिया भर मे 92 % लोग स्वक्छ हवा मे सांस नहीं लेते है यानि हमारे चारो तरफ की हवा स्वक्छ नहीं है इसी थीम पे हम सब एक अच्छे और स्वक्छ Environment (वातावरण) मे रहना पसंद करते है लेकिन वर्तमान मे एक स्वक्छ माहौल का मिलना बड़ी मुश्किल है हर तरफ प्रदूषित हवा गंदगी जो अच्छे Environment को भी खराब कर रही है।
Air Pollution, Water Pollution, Noise Pollution ये सब खराब Environment होने के लक्षण है इन सब को कंट्रोल करना भी हमारे जिम्मे है । इसी बात को ध्यान मे रखते हुये प्रत्येक वर्ष 5 June को World Environment Day मनाया जाता है ।
तो आइये इस World Environment Day मे ये संकल्प करे और अपने Environment को स्वक्छ करने की पहल करें।
United Nation (UN) के प्रतिनिधित्व मे प्रत्येक वर्ष 5 June को World Environment Day(WED) मनाया जाता है इसकी शुरुआत मे 1972 मे सयुंक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के द्वारा की गई । इसके दो साल बाद 1974 मे पहले सम्मेलन मानव पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन (Stockholm Conference on the Human Environment) मे मानव संबंधो और पर्यावरण के सुरक्षा की चर्चा हुई और इसके साथ ही Only One Earth थीम के साथ दुनिया का पहला World Environment Day (WED) मनाया गया उसके बाद इसे प्रत्येक वर्ष एक खास थीम के साथ मनाने की घोषणा की गई ।
प्रत्येक वर्ष 143 देश इस कार्यक्रम मे शामिल होती है और ये कार्यक्रम अलग अलग देशों मे मनाया जाता है जहां बीते साल 2018 मे भारत इसकी मेजबानी Plastic Pollution के थीम से कर रहा था वही इस बार 2019 मे चीन इसकी मेजबानी कर रहा है जिसका थीम है Air Pollution
इन सभी आयोजन का मकसद धरती के Environment को जीवन जीने के लिए बरकरार रखना है क्यूंकि हर पल हमारे चारों तरफ की हवा दूषित होती जा रही है जो हमारे लिए खतरनाक है।
वर्तमान मे चाइना दुनिया मे Climate Change को लेकर सबसे ज्यादा अग्रसर है इसलिए World’s Electric vehicles मे सबसे ज्यादा चाइना की भागीदारी है पूरी दुनिया मे 99 % Electric Bus चाइना बनाती है । ये Electric Bus,Air Pollution को कंट्रोल करने मे काफी मददगार है ।
इस गाने को Shankar Mahadevan, Sunidhi Chauhan, Shaan and Shantanu Mukherjee ने गाया है और इसके विडियो मे आप अक्षय कुमार को भी देख सकते है जो अक्सर नागरिक सुरक्षा को लेकर अग्रसर रहते है ।
इस गाने का जरिये ये संदेश दी जा रही है की हमारे चारों तरफ हो रही दूषित हवा को रोका जाए ताकि हम खुली हवा मे सांस ले सके ।
World Environment Day Special
इस खराब माहौल के जिम्मेदार हम खुद है जाने अनजाने मे हम वो कर गुजर जाते है जिसका सीधा असर हमारे Environment पे पड़ता है और हम गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते है ।Air Pollution, Water Pollution, Noise Pollution ये सब खराब Environment होने के लक्षण है इन सब को कंट्रोल करना भी हमारे जिम्मे है । इसी बात को ध्यान मे रखते हुये प्रत्येक वर्ष 5 June को World Environment Day मनाया जाता है ।
तो आइये इस World Environment Day मे ये संकल्प करे और अपने Environment को स्वक्छ करने की पहल करें।
सबसे पहल आइये जानते है क्यूँ मानते है World Environment Day और कब हुई इसकी शुरुआत ?Why we are celebrate World Environment Day ?
United Nation (UN) के प्रतिनिधित्व मे प्रत्येक वर्ष 5 June को World Environment Day(WED) मनाया जाता है इसकी शुरुआत मे 1972 मे सयुंक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के द्वारा की गई । इसके दो साल बाद 1974 मे पहले सम्मेलन मानव पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन (Stockholm Conference on the Human Environment) मे मानव संबंधो और पर्यावरण के सुरक्षा की चर्चा हुई और इसके साथ ही Only One Earth थीम के साथ दुनिया का पहला World Environment Day (WED) मनाया गया उसके बाद इसे प्रत्येक वर्ष एक खास थीम के साथ मनाने की घोषणा की गई ।
प्रत्येक वर्ष 143 देश इस कार्यक्रम मे शामिल होती है और ये कार्यक्रम अलग अलग देशों मे मनाया जाता है जहां बीते साल 2018 मे भारत इसकी मेजबानी Plastic Pollution के थीम से कर रहा था वही इस बार 2019 मे चीन इसकी मेजबानी कर रहा है जिसका थीम है Air Pollution
World Environment day Thames 2019
इस बार WED का थीम Air Pollution रखा गया है और जिसकी मेजबानी चीन (China)कर रहा है। 1974 से लेकर अब तक आयोजित कार्यक्रम और इसके थीम की जानकारी कुछ इस प्रकार है -इन सभी आयोजन का मकसद धरती के Environment को जीवन जीने के लिए बरकरार रखना है क्यूंकि हर पल हमारे चारों तरफ की हवा दूषित होती जा रही है जो हमारे लिए खतरनाक है।
Air Pollution को WED का थीम क्यूँ रखा गया ?
WHO के अनुसार हर वर्ष पूरे धरती पर तकरीबन 70 लाख लोग Air Pollution का शिकार होते है , अकेले सिर्फ एशिया-प्रशांत मे 40 लाख लोग प्रत्येक वर्ष Air Pollution के चपेट मे आकार गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते है । इसलिए इसी आंकड़ो को देखते हुये इस बार United Nations Environment Programme मे Air Pollution को world Environment Day 2019 का थीम रखा गया है ,जिसकी मेजबानी (Hosting) China कर रही है ।वर्तमान मे चाइना दुनिया मे Climate Change को लेकर सबसे ज्यादा अग्रसर है इसलिए World’s Electric vehicles मे सबसे ज्यादा चाइना की भागीदारी है पूरी दुनिया मे 99 % Electric Bus चाइना बनाती है । ये Electric Bus,Air Pollution को कंट्रोल करने मे काफी मददगार है ।
World Environment Day in India
भारत मे इस बार Ministry of Environment ने World Environment Day के मौके पर Hawa Aane de नाम से Song Release किया है जो 2019 मे लागू World Environment Day के Global थीम Air Pollution पे आधारित है ।इस गाने को Shankar Mahadevan, Sunidhi Chauhan, Shaan and Shantanu Mukherjee ने गाया है और इसके विडियो मे आप अक्षय कुमार को भी देख सकते है जो अक्सर नागरिक सुरक्षा को लेकर अग्रसर रहते है ।
इस गाने का जरिये ये संदेश दी जा रही है की हमारे चारों तरफ हो रही दूषित हवा को रोका जाए ताकि हम खुली हवा मे सांस ले सके ।
तो संकल्प लीजिये इस World Environment Day पर,हवा को दूषित होने से बचाएंगे ताकि हम सब एक स्वक्छ हवा मे सांस ले सके याद रखे दुनिया मे 92 % लोग दूषित हवा मे सांस लेते है ये कहीं 100 न पहुँच जाये इसलिए
हवा आने दे
आपको ये Article कैसा लगा हमे Comment Box मे जरूर बताए । हमे उम्मीद है बताई गई जानकारी आपके लिए बेहतर और Helpful होगी ऐसे ही Knowledgeable और Interesting Hindi Article पढ़ने के लिए Visit करे www.knowledgepanel.in
Like us on Facebook - Facebook - Click Here
Subscribe on YouTube - YouTube - Click Here
Like our Entertainment Page - Thik Hai- Click Here
Our Job Panel - Job Panel - Click Here
Mobile Accessories at Low Price- Low price mobile accessories
youtube facts in hindi amazing facts of youtube
दोस्तो अगर आप इंटरनेट
का इस्त्माल करते है तो YouTube का
नाम तो सुना ही होगा और इसका इस्त्माल रोजाना आप अलग अलग विडियो देखने के लिए करते
होंगे ।
दोस्तो आज Knowledge Panel मे आप जानेंगे YouTube के बारे मे कुछ अनोखे और Most Knowledgeable facts
दोस्तो आप YouTube मे विडियो तो देखते है लेकिन क्या
आपको पता है इसका इसमे कितने विडियो उपलोड है और ये विडियो आते कहाँ से ? YouTube बनाया किसने ?
whatsapp viral script for blogger Event Blogging in hindi
Knowledge panelEvent Blogging, Festival Special, Money Making Tips in hindi, Most knowledgeable, Social Media Tips, Website Tips8 comments
Whatsapp viral script for blogger
How to Create viral Festival Script on blogger
Whatsaap viral Script for Navratri
hello friends भारत त्योहारों का देश है यहाँ हर दिन एक नया त्योहार(Festivals) मनाया जाता है इस दौरान आपके whatsapp Facebook emails के द्वारा कई तरह के शुभकामना संदेश आते रहते है। इन्ही संदेशों मे एक संदेश आज कल Trending मे है संदेश के बदले एक खास Link भेज दिया जाता है जिस Link पे जाते ही आपको बेहतरीन शुभकामना संदेश प्राप्त होती है ।how to delete Facebook account permanently.
Hello Friends Agar ap apni koi Facebook Account ko Hamesa ke liye Delete karna chahte hai to niche diye gaye jankari apke liye bilkul sahi hai .
So lets start how to Delete Facebook Account Permanently. नीचे दिये गए Steps Follow करें -
So lets start how to Delete Facebook Account Permanently. नीचे दिये गए Steps Follow करें -
What Article 30 and 30(1A) in hindi
भारतीय संविधान दुनिया के ऐसे संविधानों मे एक है जो एक लिखित संविधान है यानि इसके सभी अनुछ्छेद(Article) और Acts को लिख कर एक Documents तैयार की गई है , जो दुनिया के कुछ ही देश ऐसे है जिसका संविधान लिखित रूप मे उपलब्ध है और इन्हे बिना किसी कानूनी प्रक्रिया से बदला नहीं जा सकता । भारत इनमे से ही एक है जिसका संविधान देश को एक मजबूत आधार प्रदान करता है । और देश वासियों को कानूनी तरीके से जीवन यापन करने का मार्गदर्शन करता है ।
World Milk Day Drink Milk and increase your immune system
अपने जीवन मे हर इंसान स्वस्थ और तंदरुस्त रहना
चाहता है उसके लिए वह अपने प्रतिदिन लिए गए आहार मे ऐसे पोषक तत्व युक्त भोजन खाता
है जो उसे स्वस्थ रहने और रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करें क्यूंकि अच्छा और स्वक्छ
भोजन ही इंसान को एक स्वस्थ रख सकता है। ऐसे मे हमे ऐसा भोजन करना चाहिए जो स्वक्छ
तो हो ही साथ ही विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर हो जिससे शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता
का विकास हो ।