Bihar board 10th result 2020

अगर अपने इस साल Bihar School Examination Board यानि BSEB की परीक्षा दिया है तो Bihar 
Board जल्द ही result जारी करने वाला है । इस बार BSEB की परीक्षा मे पिछले वर्ष के मुताबिक परिणाम अच्छे आने की संभावना जताई जा रही है । इस बार Coronavirus के कारण Social Distancing का पालन करते हुये कोई भी Press Confrence नहीं की गई । कार्यालय मे ही Result घोषित की जाएगी और इसकी सूचना सभी Press मीडिया को दे दी जाएगी ।  

which Country has Zero Cases of COVID19


Hello दोस्तो वर्तमान मे पूरी दुनिया एक ऐसे मुसीबत से गुजर रही है जिसके कल्पना मात्र से रूह कांप जाती है Coronavirus (COVID19) पूरी दुनिया को अपने अगोस मे ले रखा है एक देश China से शुरू हुआ ये Virus आज विश्व के 213 Countries and Territories मे तकरीबन 46 लाख से भी ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है और 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां ली है और ये आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है क्यूंकि दुनिया इससे Virus से लड़ तो रही है लेकिन इसे रोक नहीं पा रही और ये वाइरस अपना प्रसार करती ही जा रही है । दुनिया के सभी Top Doctor’s ,Scientists और मेडिकल टीम इस Virus का इलाज ढूँढने मे लगे है ताकि इसे रोका जा सके ।